Haryana: पलवल जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस पीआरओ की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी के पकड़े जाने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana: आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ FIR दर्ज, इस मामले में थे आरोपी
हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पीआरओ एएसआई संजय सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें हसनपुर के गांव जटौली के नवीन की इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं और धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी. पुलिस ने साइबर सेल डीपीओ पलवल से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया. जांच में पुष्टि हुई कि नवीन कुमार ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की थी. इसके बाद हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया. पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिट एंड रन योजना पर एक्शन न लेने वाले अस्पताल संचालकों पर होगी कार्रवाई, CM सैनी ने दिए निर्देश