ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने मैच जीतकर फाइनल में अपनी एंट्री ले ली है. भारत ने 267 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी है. पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 2 रनों का टारगेट रखा था. मैच में सबसे ज्यादा 84 रन बनाकर विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने है.
#ChampionsTrophy2025 | भारत फाइनल में पहुंचा। दर्शकों के भारी समर्थन के बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।
(तस्वीरें- एएनआई पिक्चर सर्विस) pic.twitter.com/bn4Pg1qv5c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2025
#ChampionsTrophy2025 | भारत फाइनल में पहुंचा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।
(तस्वीरें – ANI पिक्चर सर्विस) pic.twitter.com/vPfKDVrX03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2025
बता दें, साल 2011 के बाद टीम भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी के टूर्नामेंट से आउट किया है. आखिरी में केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम भारत को जीत दिलाई. इसके अलावा आलराउंडर हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर आउट हुए. पंड्या ने एडंप जंपा की 2 गेंद में लगातार 2 छक्के मारे.
दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री शमा द्वारा रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर दी टिप्पणी पर बवाल, पार्टी पोस्ट डिलीट करने पर हुई मजबूर