Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के बजट सत्र की घोषणा पर कैग की रिपोर्ट को लेकर AAP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष कैग की रिपोर्ट पर बात करे, प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होता.
वीरेंद्र सचदेवा ने यहां एक बयान में कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. भाजपा की सरकार दिल्ली के विकास के लिए कार्य करेगी.
सचदेवा ने कहा कि जिस तरह से पिछले 10-11 वर्षों में दिल्ली का विकास रुका हुआ है, उसके लिए भाजपा की सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस मामले में बहुत गंभीरता से सोचा है. पिछले सात-आठ दिनों में ही योजना बनाकर और मीटिंग करके अपना काम शुरू कर दिया है. यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए होगा.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि यह बजट दिल्लीवासियों के सुझावों के अनुसार तैयार किया जाएगा और मुख्यमंत्री ने इस पर कई बैठकें की हैं. यह बजट सुनिश्चित करेगा कि भारत की राजधानी एक ‘विकसित’ राजधानी बने.
सचदेवा ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को चर्चा और सुझाव के लिए मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में आमंत्रित करेंगी, जिनमें महिलाएं, व्यापारी और अन्य समूह होंगे. इससे यह पता चलता है कि बजट जनता के लिए, जनता द्वारा होगा.
उन्होंने कहा कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है, जिसमें स्वास्थ विभाग के कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसलिए नेता प्रतिपक्ष आतिशी इस पर सदन में चर्चा करें. उन्होंने आम आदमी पार्टी से मांग की कि वह कैग की रिपोर्ट पर बात करे.
सचदेवा ने कहा कि आतिशी के हंगामा करने से कुछ नहीं होगा, इसलिए आम आदमी पार्टी को कैग रिपोर्ट के घोटालों पर बात करनी चाहिए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर अल्लाहबादिया को सुप्रीम राहत, ‘द रणवीर शो’ पब्लिश करने की दी इजाजत