Haryana: हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर ने कहा कि अरावली में जल्द ही जंगल सफारी शुरू करवाई जाएगी. जिसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है. डीपीआर तैयार होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से परमिशन ली जाएगी. वहां से परमिशन मिलते ही प्रदेश में जंगल सफारी करवाई जाएगी. वन मंत्री राव नरबीर सोमवार को झाबुआ जंगल में आयोजित विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर मंत्री ने ब्रीडिंग सेंटर से चार नर और मादा मोर भी छोड़े.
राव नरबीर ने कहा कि यहां पर नए पक्षियों के छोड़ने पर भी चर्चा की जाएगी. जंगल सफारी अरावली क्षेत्र में शुरू होने से यहां के लोगों का काफी फायदा होगा। यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ही साथ में विभाग की आमदनी भी बढ़ सकती है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व धरातल पर उनके क्रियान्वयन में विश्वास जताया है. उसे देखते हुए यह कह सकते हैं कि 12 मार्च को जब जनता जनार्दन का फैसला आएगा. उसमें पूरे प्रदेश में पुनः एक बार कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों ने जो रफ्तार पकड़ी है. उससे यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सभी निकाय क्षेत्रों में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी. इस मौके पर मंत्री राव नरबीर के समक्ष किसानों ने जंगली जानवरों द्वारा फसल उजाड़ने का मुद्दा उठाया. जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना बनाई जाएगी. जल्द ही इसके लिए कोई ठोस उपाय किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Rohtak: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ पति दीपक हुड्डा ने दर्ज कराई FIR