Shama Mohamed on Rohit Sharma: कांग्रेस नेत्री डॉ. शमा मोहम्मद हाल ही में अपने बयान के बाद विवाद में फंस चुकी है. दरअसल शमा ने भारतीय क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक टिप्पणी दी है, जिसके बार क्रिकेटर फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही भाजपा समेत कई राजनीतिक पार्टियां भी शमा निंदा कर रही है. सियासी बवाल के बाद शमा के द्वारा शेयर किया पोस्ट अब डिलीट हो चुका है.
डॉ. शमा के द्वारा रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग करने वाले बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने यू-टर्न लिया है. शमा द्वारा पोस्ट को डिलीट कर दिया है. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि शमा के इस बयान से पार्टी को कोई संबध नहीं है.
बता दें, रविवार (2 मार्च) को चैंपियंस ट्राफी 2025 कलिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था. उस दौरान शमा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा रोहित शर्मा एक प्लेयर के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरुरत है. साथ ही वह भारत के अब तक के सभी कप्तानों में से निराशाजनक कप्तान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात ATS ने फरीदाबाद से बरामद किए दो हैंड ग्रेनेड, आतंकी संगठन से है अब्दुल रहमान का कनेक्शन