Faridabad Civic Election 2025: फरीदाबाद में रविवार (2 मार्च) को हुए निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान एक युवक मतदान केन्द्र में मोबाइल लेकर घुस गया. उसने वोट डालते समय का फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.
जानकारी अनुसार, वोटिंग के दौरान का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक का नाम राहुल चौधरी है. जिसे वार्ड नंबर-36 से कांग्रेस ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था. राहुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया. राहुल चौधरी ने सेक्टर-16 के एक मतदान केंद्र के अंदर से वोट डालते हुए, फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. ईवीएम पर बटन दबाते हुए उनकी यह फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है. राहुल चौधरी ने फेसबुक पर यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘लाइफ में पहली बार बीजेपी को वोट दिया है, डॉक्टर प्रवीण बत्रा जोशी विल बी फर्स्ट सिटिजन ऑफ फरीदाबाद मेयर फरीदाबाद.’ इतना ही नहीं, उन्होंने फरीदाबाद के जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील व कांग्रेस से जुड़े संजीव चौधरी समेत 6 लोगों को टैग भी किया.
प्रशासनिक चुनाव नोडल अधिकारी सतबीर सिंह मान ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाना नियमों का उल्लंघन है. वायरल तस्वीर की जांच की जाएगी अगर किसी ने नियम तोड़ा है तो उस पर कार्रवाई होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस