Haryana: हरियाणा के हिसार जिले से एक ताजा मामला सामने आया है, जो मां-बेटी के एक खास रिश्तें को कमजोर करता हुआ दिखाई पड़ रहा है. हिसार जिले के आजाद नगर साकेत कॉलोनी में एक महिला ने प्रॉपटी के लिए अपनी ही मां को बड़ी बेहरमी से पीटा. और बाद में अपनी पति के साथ मिलकर उसे घर में बंधक बना लिया. इस दिल दहलाने वाली घटना की जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी.
वायरल हुई वीडियो में बेटी अपनी मां को बुरी तरह से पीटती हुई नजर आ रही है, हैवानियत के साथ बेटी मां के बालों को खिंच रही है. और बुरी तरह से दांत काट रही है.
पीड़ित महिला के बेटे (अमरदीप) ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और अपनी बहन (रीटा) और उसके पति (संजय पूनिया) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि पहले शुरूआती दिनों में उसकी बहन ने मां के साथ काफी अच्छा बर्ताव किया. बाद में प्रॉपटी अपने नाम नाम कराने के लिए शारीरिक और मानसिक रुप से उनका (मां) शोषण करने लगी. आगे बेटे ने बताया कि उसका जीजा कोई काम नहीं करता है वह बेरोजगार है. वह (जीजा) अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां की प्रॉपटी हड़पने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मां ने जब प्रॉपटी देने से मना कर दिया तो उन्हें अपने घर पर बंधक बना लिया.
फिलहाल पुलिस ने बेटे और पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पति-पत्नी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में शिकायत दर्ज कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले की पूरी जांच होने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. और पीड़ित महिला को जल्द से जल्द छुड़वाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rohtak: बंद सूटकेस में मिला युवती का शव, कांग्रेस कार्यकर्ता के रुप में हुई पहचान