Haryana: रोहतक प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी तक सदमे में हैं और वह सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे है. कांग्रेस पहले हरियाणा में हार से नहीं उबर रही थी फिर महाराष्ट्र, अब दिल्ली में हारने के बाद सदमे में है, भारत अब कांग्रेस मुक्त हो जाएगा, सभी जगह बीजेपी का झंडा फहरेगा.
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार रोहतक पहुंचे और निगम चुनाव के अंतिम दिन भाजपा मेयर प्रत्याशी व पार्षदों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया.
कैबिनेट पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी, जिस तरह से भाजपा सरकार ने बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्य युवाओं को नौकरियों दी है, उससे देश के अन्य प्रदेश भी आज हरियाणा सरकार का अनुशरण कर रहें है और प्रदेश की जनता ने निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने का मन बना लिया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह संकल्प पत्र जारी किया उसी तरह इस संकल्प पत्र में भी हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. युवा, किसान, गरीब परिवार, छात्र, सफाई कर्मचारी सभी की स्थिति और मजबूत करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है.
संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का वादा, उस टॉयलेट में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन और शिशु आहार कक्षों की सुविधा सोने पर सुहागे का काम करेगी. कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि निकाय चुनाव में विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में दलितों के अनेक कांड हुए वहीं उन्होंने अपने ही लोगों को नौकरियां देने का काम किया और कांग्रेस शासन काल में तो नौकरियों की बोलियां लगती थी और नौकरी पाने के लिए जमीन जायदाद तक बेचनी पड़ती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने ईमानदारी से योग्य युवाओं को नौकरियां देकर एक मिशाल पेश की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरों व गांवों के विकास के लिए फंड के दरवाजे खोल रखे है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sirsa: निकाय चुनाव से पहले पंजाब और राजस्थान की सीमाएं सील, हजारों जवान तैनात