Haryana: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा सत्र में पेपर लीक, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगी. क्योंकि एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं और बीजेपी पेपर लीक माफिया को संरक्षण दे रही है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में बोर्ड की परीक्षाओं से लेकर भर्ती तक सभी पेपर में घोटाले हुए हैं. लेकिन अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं. यहां तक कि हाईकोर्ट ने खनन घोटाले पर सरकार को आईना दिखाया है. बावजूद इसके सरकार कितने बड़े घोटाले पर पर्दा डालने में लगी है. भ्रष्टाचार की तरह प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
हुड्डा शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट से जनता को कोई उम्मीद नहीं है. क्योंकि पिछले 10 साल में बीजेपी ने प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया. बीजेपी ने अब तक अपने किसी भी चुनावी वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया. 10 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने हरियाणा में ना कोई बड़ा उद्योग, ना ही कोई बड़ी परियोजना, ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी, ना कोई मेडिकल कॉलेज या अन्य बड़ा संस्थान स्थापित किया. लगातार भाजपा जनता के विश्वास पर कुठाराघात कर रही है.
निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग की थी. इसके विपरीत चुनाव आयोग ने ईवीएम से वीवीपैट को भी हटा दिया, जो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत होने वाले भुगतान में आई गिरावट पर भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि योजना तहत बीमा दावों के भुगतान पर में साल 2023-24 के दौरान 90 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है. साल 2022-23 में हरियाणा के किसानों को 2496.89 करोड़ का भुगतान हुआ, लेकिन 2023-24 में सिर्फ 224.43 करोड़ ही मिला. एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि फसल बीमा योजना किसानों को लूटकर निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भरने की योजना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sirsa: निकाय चुनाव से पहले पंजाब और राजस्थान की सीमाएं सील, हजारों जवान तैनात