Badrinath Avalanche Accident Update: बदरीनाथ धाम से करीब छह किमी की दूरी पर स्थित माणा के पास हिमस्खलन के बाद से लापता सभी श्रमिकों को ढूंढ लिया है. रविवार शाम को हादसे के बाद से लापता अंतिम व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद सेना का रेस्क्यू आपरेशन पूरा हो गया है. रविवार को सेना के जवानों ने लापता चारों श्रमिकों के शवों को बरामद कर लिया है. इस हादसे में आठ श्रमिकों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को ही चार शव बरामद कर लिए गए थे. इस हादसे में बचाव दल ने 46 श्रमिकों की जान बचाई है.
सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सुबह ही रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया था. दोपहर तक तीन शव बरामद हो गए थे. शाम तक अंतिम लापता श्रमिक देहरादूनवासी अरविंद कुमार सिंह का शव भी बरामद कर लिया गया है. इस हिमस्खल की चपेट में आए 54 श्रमिकों में आठ की मौत हुई है और 46 श्रमिकों की जान बचा ली गई. उन्होंने बताया कि बचाए गए 44 श्रमिकों का जोशीमठ के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान सेना के जवानों ने पूरी तत्परता से कार्य किया और विषम भौगोलिक परिस्थितियों से लड़ते हुए 46 श्रम वीरों की जान बचाई. उन्होंने हिमस्खलन में आठ श्रमिकों की मौत होना दुखद है. उन्होंने बताया कि हादसा में लापता अंतिम श्रमिक का शव मिलने के साथ ही सेना का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे, मोहल्ला क्लीनिक को लेकर AAP के कई घोटालों से उठा पर्दा