नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. इस दौरान हरियाणा में जारी विभिन्न विकास योजनाओं और स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री के साथ करीब आधा घंटा चली इस मुलाकात के दौरान हरियाणा में जारी प्रादेशिक और केंद्रीय योजनाओं पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा में आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी. दोनों नेताओं के बीच भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी अवगत कराया और उनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया. सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने के लिए कार्य किया जाएगा.
सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी और कहा कि अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति दोगुनी हो जाएगी.
मुख्यमंत्री सैनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी शिष्टाचार मुलाकात की.
हिन्दुस्थान समाचार