Kerala: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सोमवार (24 फरवरी) शाम एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. 23 वर्षीय आफान ने अपने ही परिवार के कुल 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है. आफान ने अपनी 88 साल की दादी (सलमा), 14 साल के छोटे भाई (अहसान), चाचा-चाची और खुद की महिला मित्र की हत्या की है.
सभी 5 लोगों की हत्या करने के बाद आफान ने यह जानकारी खुद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर बताई है. आफान ने पुलिस के सामने कुल 6 लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया है, लेकिन जांच के समय पुलिस को घर पर केवल 5 ही शव मिले. दरअसल आफान ने अपनी मां को भी जान से मारने को कोशिश की थी, लेकिन मां की हालात काफी नाजुक थी, तो उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी के चलते आफान ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस जब जांच पड़ताल के लिए आफान के घर पहुंचे तो वहां पर खून से लदे हुए शव मिले. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि आफान एक अच्छे परिवार से नाता रखता है, लेकिन उसे नशे की आदत हो गई थी. इस दर्दनाक हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है और आरोपी से पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ें: USAID पर ट्रंप की बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 1600 कर्मियों को किया टर्मिनेट