Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज की पवित्र धरती पर चल रहा विश्व का सबसे बड़ा महाकुम्भ मेला दो दिन में खत्म हो जाएगा. बावजूद इसके श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. हर रोज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. रविवार की छुट्टी के दिन से ज्यादा भीड़ आज सोमवार को है. दोपहर 2 बजे तक 91.84 लाख लोगों ने स्नान किया, जबकि एक दिन पहले ये आंकड़ा करीब 50 लाख था. बता दें, 13 जनवरी से अब तक 62.61 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
बेली कछार पर रोके जा रहे लखनऊ—अयोध्या से आने वाले वाहन प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अयोध्याधाम की ओर से आने वाले वाहनों को बेली कछार में रोका जा रहा है. वहां से श्रद्धालु पैदल संगम की तरफ जा रहे हैं. यहां से संगम 8 से 10 किमी दूरी पर है. मुख्य सड़क के अलावा लिंक मार्ग से भी श्रद्धालु पैदल जा रहे हैं. रसुलेमसराय में कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लगी है. 2 किमी तक लंबा जाम है.
एंट्री पॉइंट पर लगा जाम
प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम लगा है.शहर के अंदर चौराहों पर भी भीषण जाम है. प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है. उसके बाद मेला क्षेत्र तक ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों से जा सकते हैं. हालांकि, भीड़ के मुताबिक ये साधन बहुत कम हैं. दूसरी ओर ऑटो वाले 10 किमी के मनमाने रुपए वसूल रहे हैं. ऐसे में बहुत श्रद्धालु 10 किमी तक पैदल चलने को मजबूर हैं.
शोभायात्रा नहीं निकलेगी
महाशिवरात्रि पर प्रयागराज शहर में 16 किमी लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है. कई मंदिरों से भी जुलूस निकाले जाते हैं. पुलिस ने कमेटी से बात करके शोभायात्रा न निकालने पर राजी कर लिया है. शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि 24 फरवरी को 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं कराए जाएंगे. इस दिन का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा- महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. कितनी भी भीड़ आए, हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं.
प्रयागराज पहुंची जांच आयोग की टीम
महाकुम्भ मेले में 29 जनवरी मौनी अमावस्या दूसरे अमृत स्नान के दिन हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम आज फिर प्रयागराज पहुंची है. जांच टीम पहले भी आकर मौका मुआयना कर चुकी है. आयोग की टीम एक बार फिर से भगदड़ मामले की जांच करेगी व घटनास्थल पर तैनात तमाम अधिकारियों व कर्मियों से बात करेगी. जांच के बाद ये रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को पेश की जाएगी.
आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड
आज महाकुम्भ में 15 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी सफाई करके रिकॉर्ड बनाएंगे. झाड़ू लेकर सफाईकर्मी संगम पर निकले हैं. इससे पहले, 14 फरवरी को 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों ने नदी की सफाई करके रिकॉर्ड बनाया था. 13 जनवरी से अब तक 62.06 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से बेंगलुरु तक हुई कई गिरफ्तारियां