Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (24 फरवरी) दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 ( Global Investors Summit 2025) का श्रीगणेश हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित इस समिट का शुभारंभ कर प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों को लॉन्च किया. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की. इस मौके पर देशी-विदेशी डेलीगेट्स और उद्योगपति मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो बच्चों की परीक्षा के कारण यहां देरी से पहुंचे. इसके लिए क्षमा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की असुविधा को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदला.
The Global Investors Summit in Madhya Pradesh is a commendable initiative. It serves as a vital platform to showcase the state’s immense potential in industry, innovation and infrastructure. By attracting global investors, it is paving the way for economic growth and job… pic.twitter.com/MyRyx3CqrY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025
समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को रिमोट का बटन दबाकर लॉन्च किया. इसके साथ ही राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर तैयार एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी निवेशकों को दिखाई गई. प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया. इसके प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों चाहे नीतिगत जानकार हों. देश हों या फिर संस्थान हों. सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं. विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोविंग इकॉनॉमी बना रहेगा.
The future of the world is in India!
Come, explore the growth opportunities in our nation…. pic.twitter.com/IRcLhy4CJK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है. जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए. एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा. यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा था. यह भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है. एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी समिट में करीब सवा घंटे तक रुकेंगे. इस दौरान समिट स्थल पर बनाए गए पीएम लाउंज में उनकी कुछ उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा भी हो सकती है. इस मौके पर वीडियो मैसेज में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इससे सन 2030 तक एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
वहीं, अवादा ग्रुप के चेयरमेन विनीत मित्तल ने कहा कि 8000 मेगावाट का सोलर विंड और बैटरी का प्रोजेक्ट मालवा-बुंदेलखंड में लगाएंगे. इसमें 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘समाज के बदलाव के लिए पंच परिवर्तनों को बताया जरुरी’, गुवाहाटी में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत