बढ़ते इस्लामोफोबिया के शोर के बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर हंगामा होना चाहिए था, लेकिन वह खबर कहीं खो गई। अफ्रीकी देश कांगो से खबर आई कि एक चर्च में छिपे हुए 70 इसाईयों के सिर कलम कर दिए गए. 14 फरवरी, 2025 को कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में कासांगा प्रोटेस्टेंट चर्च में ऐसा किया गया. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि ISIS से जुड़ी आतंकवादी संगठन अलाइड डिफेंस फोर्सेस (ADF) के क़ैदियों ने चाकू से सिर कलम किया गया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब इस्लाम और इसाईयों के बीच मतभेद हुए हों. इससे पहले भी कई ऐसे केस आ चुके हैं।