Pandit Bhagwat Dayal Sharma Death Anniversary: आज (22 फरवरी) हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुण्यतिथि है. पंडित भगवान दयाल का पूरा जीवन संघर्ष और देश की सेवा करने में व्यतीत हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रजों के खिलाफ आवाज उठाने में और हरियाणा के विकास में भगवत दयाल ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके नेतृत्व में हरियाणा राज्य ने आर्थिक, राजनीतिक और सामजिक क्षेत्र में काफी ऊचाईंयां हासिल की है. दयाल शर्मा की पुण्यतिथि जानें कैसा रहा पंडित भगवत दयाल शर्मा का साधारण इंसान से स्वंतत्रता सेनानी और फिर जन नेता का सफर.
पंडित भगवत दयाल शर्मा का जन्म 26 जनवरी, 1918 को पंजाब के बराड़ा (जो अब हरियाणा का अंबाला शहर बन चुका है) में हुआ था. उन्होने अपनी स्कूली शिक्षा स्थानीय विद्यालय की थी. और उच्च शिक्षा के लिए वह लाहौर गए थे. भगवत दयाल बचपन से ही समाज सेवा और न्याय में बेहद विश्वास रखते थे.
वह हमेशा से महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित हुए और स्वतंत्रता संग्राम में वह एक्टिव नजर आने लगे. अंग्रेजों के खिलाफ होने वाले कई आंदोलन में उन्होंने खुलकर अपनी आवाज उठाई. जिसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद वह डटकर खड़े रहे. उनके इसी साहस और संघर्ष ने उन्हें समाज में खास स्थान दिलाया. जिसे आजतक पूरा देशवासी याद करता है.
साल 1947 में देश को आजादी मिलने के बाद पंडित भगवत दयाल ने भारतीय नेशनल कांग्रेस में शामिल हुए. और विभिन्न पदों पर कार्य किए. उसके बाद जब 1 नवंबर, 1966 में पंजाब हरियाणा से अलग होकर एक नया राज्य बना, तो वह हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री बने. लेकिन उनका कार्यालय केवल 23 मार्च, 1967 तक ही चला. इसके बावजूद बेहद कम समय में उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए एक मजबूत नींव रखी. दयाल शर्मा ने अपने नेतृत्व में शिक्षा, कृषि समेत कई क्षेत्रों को विकास की नई दिशा दिखाई.
स्वंतत्रता सेनानी होने के साथ-साथ दयाल शर्मा समाज सेवी के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने जातिवाद और समाजिक भेदभाव को क्तम करने के लिए के कई बार आवाज उठाई है. साथ ही गरीबों और पिछड़े वर्ग को आगे लाने के लिए कई सारी योजनाएं भी शुरू की. साल 1993, 22 फरवरी को दयाल शर्मा का निधन हो गया था.
दयाल शर्मा के इस खास योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हरियाणा सरकार ने उनके नाम पर कई सारे संस्थानों और पब्लिक जगहों के नाम रखे हैं.
महान स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री श्री भगवत दयाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/Qf4sKLNWCm
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 22, 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा है कि महान स्वंतत्रता सेनानी, हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री श्री भगवत दयाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
ये भी पढ़ें: Haryana: रावी-ब्यास जल न्यायाधिकरण मुद्दे पर CM सैनी का बड़ा एक्शन, 1987 की रिपोर्ट पर जल्द फैसला लेने का दिया आदेश