संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने पेंटागन में हफ्तों की उथल-पुथल के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सेना के टॉप मिलिट्री जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया. यह पहली बार हुआ है कि प्रशासन बदलने पर देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस तरह बाहर किया गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, परंपरागत रूप से प्रशासन बदलने पर भी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की भूमिका से छेड़छाड़ नहीं की जाती.
रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने केन और ब्राउन दोनों की प्रशंसा करते हुए एक बयान में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की बर्खास्तगी की घोषणा की. इस सब के दौरान चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी और वायु सेना के उप प्रमुख जनरल जिम स्लाइफ भी शामिल रहे.
कौन हैं जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर?
जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर टॉप मिलिट्री जनरल पद को संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी (अश्वेत) थे. वह चार सितारा लड़ाकू पायलट हैं. उनकी जगह सेवानिवृत्त तीन सितारा वायु सेना जनरल डैन केन को लिया जाएगा. ऐसा अमेरिका में नहीं होता की सरकार बदलने पर सैन्य अधिकारी की भूमिका में कोई बदलाव किया जाए.
ट्रंप का सोशल पोस्ट
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक संदेश में कहा, “आज, मैं यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अगले चेयरमैन के रूप में नामित कर रहा हूं.” इसके साथ ही उन्होंने आने वाले दिनें में सेना में बड़े बदलाव होने के भी संकेत दिए हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल काश पटेल बने FBI चीफ, भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ