Haryana BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेताओं में आपसी गुटबाजी को खत्म करते हुए उन्हें एक ही कमेटी में शामिल किया है. इससे हाईकमान के आदेश पर एक साथ काम करना नेताओं की मजबूरी बन जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से शुक्रवार सुबह इस संबंध में आदेश जारी किया है.
भाजपा ने फरीदाबाद नगर निगम के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल तथा राज्य मंत्री राजेश नागर को संयोजक बनाया गया है. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को शहर की राजनीति से दूर रखने का प्रयास किया गया है.
हिसार में सांसद नवीन जिंदल के साथ उनके धुर विरोधी पूर्व मंत्री कमल गुप्ता को संयोजक बनाया है. करनाल निगम में कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा और विधायक जगमोहन आनंद संयोजक होंगे. पानीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार तथा पूर्व विधायक प्रमोद विज को संयोजक बनाया गया है.
रोहतक नगर निगम में पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर संयोजक होंगे. सोनीपत में विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण मिढ्ढा और विधायक निखिल मदान को संयोजक बनाया गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन की टिकट काटकर निखिल मदान को उतारा गया था. निखिल के विधायक बनने के बाद राजीव जैन की राजनीति अलग चल रही थी.
यमुनानगर में पार्टी ने पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर तथा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को संयोजक बनाया है. इसी तरह अंबाला नगर निगम में मंत्री अनिल विज के साथ उनके धुर विरोधी रहे पूर्व मंत्री असीम गोयल को साथ लगाया गया है. वहीं अंबाला कैंट नगर परिषद में अकेले विज को जिम्मेदारी दी गई है. गुरुग्राम में राव नरबीर के साथ मुकेश शर्मा, मानेसर में आरती राव और सत्यप्रकाश जरावता को संयोजक बनाया गया है.
पटौदी नगर परिषद में विधायक बिमला चौधरी, सिरसा नगर परिषद में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व पूर्व विधायक गोपाल कांडा, थानेसर में सांसद नवीन जिंदल तथा पूर्व विधायक सुभाष सुधा, अंबाला छावनी में परिवहन मंत्री अनिल विज तथा सोहना नगर परिषद में राज्य मंत्री गौरव गौतम व तेजपाल तंवर को संयोजक बनाया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Gurugram: निकाय चुनाव के लिए 24 फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेगी BJP