बिहार के जमुई जिले में हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया. यह घटना 16 फरवरी को झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है. हालांकि ये मामला कोई पहला नहीं है. हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस खास रिपोर्ट में आपको 2021 से 2025 के बीच में हुई ऐसी 7 प्रमुख घटनाओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.