Haryana: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हाल ही में हरियाणा के पलवल जिले से एक परिवार कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गया था. इस दौरान पीछे से उनके खाली घर पर चोर घुस गए. चोर से करीब 10 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर वहां से मौके पर फरार हो गया. बताया जा रहा है चोर छत के रास्ते से घर पर घुसा था. फिलहाल परिवार ने पुलिस में चोरी का केस दर्ज करवा दिया है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की खरीद, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश