Share Market Today News: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 292.56 अंक यानी 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर 75,646.62 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 53.15 अंक यानी 0.23 प्रतिशत फिसलकर 22,879.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि 9 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि 21 शेयरों में तेजी है. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ और आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त है. बैंक के शेयरों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस में 0.5 प्रतिशत की बढ़त है. निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, सिप्ला, इंफोसिस के शेयर लाभ में हैं, जबकि मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी में गिरावट है.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 28 अंकों की गिरावट के साथ 75,939 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 12 अंक टूटकर 22,932 के स्तर पर बंद हुआ था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: रेखा गुप्ता आज लेंगी दिल्ली CM पद की शपथ, रामलीला मैदान में होगा भव्य समारोह