Haryana: हरियाणा में नगर निगम चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरे होने के बाद अब प्रत्याशियों ने अब चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने यमुनानगर में महापौर एवं पार्षदों का चुनावी कार्यालय का विधिवत पूजा हवन कर शुभारंभ किया. इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे.
मंगलवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार है और अब शहर की सरकार भी भाजपा की बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों व विकास कार्यों के लिए भाजपा जनता की पहली पसंद पार्टी बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी शहर की सरकार बनने के बाद विकास कार्य में तेजी लाई जाएगी और जिले के सौंदर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि आमजन को हर मूलभूत सुविधाएं अच्छी तरह से देने का प्रयास किया जाएगा. आज पूरे देश में भाजपा द्वारा चौमुखी विकास हो रहा है. वहीं पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.
वहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि उनका अब तक न तो कोई जमीनी स्तर पर संगठन है, ना ही कोई उनकी रणनीति है और ना ही उनका कोई प्रचार-प्रचार है. इसे साफ हो गया है कि कांग्रेस चुनाव लड़ने से पहले ही प्रदेश में निगम चुनाव हार चुकी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा शहर की सरकार बनाने जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सोनीपत में बड़ा हादसा, कार में लगी आग, चालाक की मौत