मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, हाल ही में उन्होंने धर्म को लेकर एक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि भारत में सभी हिंदू थे, इस्लाम तो अरब देशों से यहां आया है.
इस्लाम तो अरब का धर्म है। यहां तो सभी हिंदू थे। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे। इसलिए भले ही धर्म अलग अलग हों लहू तो एक है। सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें। सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई माने बाद में अरब को।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) February 16, 2025
नियाज खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा है कि भारत में सभी लोग हिंदू थे, उन्हें बाद में मुस्लिम बनाया गया था. भले ही धर्म में अलग-अलग हो गया हो, लेकिन हमारा लहू (खून) तो एक ही है. सभी एक संस्कृति का हिस्सा है. जो भी लोग अगर मुस्लिम अरब के लोगों को पहले अपना भाई मानते हैं, तो उन्हें एक बार विचार करना चाहिए. इसलिए पहले हिंदुओं के लोगों को भाई माने, बाद में अरब के लोगों को.
नियाज खान प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ एक लेखक भी है. उन्होंने कई सारी किताबें लिखी है. जिसमें वॉर ऑफ कलयुग और ब्राह्मण द ग्रेट जैसी किताबें मशहूर हैं. अभी कुछ समय पहले नियाज खान की बुक ब्राह्मण द ग्रेट -2 मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. इस किताब में नियाज खान ने बॉलीवुड को सनातन धर्म का सबसे बड़ा दुश्मन माना है. साथ ही इसमें कहा गया है कि बॉलीवुड को बंद कर कलाकारों का ब्राम्ह्राणों के द्वारा शुद्धिकरण कराया जाना चाहिए. इस किताब में नियाज खान ने गौमाता और भारतीय लिबास को ज्यादा महत्व देने की बात पर भी जोर किया है.
ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान से है केजरीवाल का खास कनेक्शन…. बीजेपी उसी मैदान में करेगी भव्य शपथ ग्रहण