38th Surajkund Mela 2025: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में गोहाना से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने देशी और विदेशी संस्कृति, कला और शिल्पकला का आनंद लिया. हरियाणा के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के निमंत्रण पर आमजन 10 बसों में सवार होकर मेले में पहुंचे. वहां उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव सुनील लाकड़ा और मेला प्राधिकरण के प्रबंधन द्वारा किया गया.
गोहाना से आए महिला-पुरुषों ने मेले में विभिन्न राज्यों की पारंपरिक विरासत, संस्कृति, और हस्तशिल्प का अवलोकन किया. उन्होंने थीम स्टेट ओडिशा और मध्य प्रदेश के पवेलियन पहुंचकर उनकी सभ्यता और कला के बारे में रोचक जानकारी हासिल की. साथ ही, बिम्सटेक देशों नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के स्टॉलों पर जाकर वहां के शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों और कलाकृतियों को देखा.
मेले में मौजूद चौपाल पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. मिनी चौपाल में विभिन्न राज्यों के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया गया. वहीं, कई लोगों ने अलग-अलग राज्यों के लोक कलाकारों के साथ नृत्य भी किया. इसके बाद गोहाना से आए लोगों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखा. इस दौरान गोहाना से आई अंकिता और स्वास्तिका ने पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में इस भव्य आयोजन में पर्यटकों, कलाकारों, बुनकरों और शिल्पकारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक को कुरुक्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में था केस दर्ज