India’s Illegal Immigrants: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की पुलिस ने बीती रात अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए एक अप्रवासी भारतीय (युवक) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अप्रवासी पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद डंकी रूट के जरिए अमेरिका भाग गया था. अमृतसर हवाई अड्डे पर रविवार को उतरने के बाद वेरिफिकेशन के दौरान आरोपित की असलियत का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अमेरिका से शनिवार को डिपोर्ट किए गए 116 अप्रवासी भारतीयों में दो युवक कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा के रहने वाले हैं. इनमें एक सैयना सैदा गांव का रोमनप्रीत और दूसरा पिहोवा शहर निवासी साहिल वर्मा है. 15 फरवरी की रात अमृतसर हवाई अड्डे पर जहाज उतरने के बाद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने सभी अप्रवासी नागरिकों को भारतीय एजेंसियों व राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के हवाले कर दिया. हवाई अड्डे पर करीब पांच घंटे तक सभी अप्रवासी नागरिकों की वेरिफिकेशन चला.
जांच में पता चला कि साहिल वर्मा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा धारा 323, 341, 354, 354 डी, 506, 216 व 120बी के तहत पिहोवा थाने में मामला दर्ज है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस मामले से बचने के लिए अमेरिका चला गया था. अमृतसर से जैसे ही पुलिस की गाड़ी रविवार को पिहोवा पहुंची तो स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड ले लिया है. अब रिमांड के दौरान केस के संबंध में पूछताछ की जाएगी.
कुरुक्षेत्र के एसपी वरुण सिंगला के अनुसार अमृतसर हवाईअड्डा अथॉरिटी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. रविवार दोपहर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी आरोपित से पूछताछ करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में सोनीपत की महिला की मौत, परिवारजन ने सरकार से की मदद की मांग