पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात में व्यापार, टैरिफ, आतंकवाद, युद्ध और व्यक्तिगत संबंधों पर चर्चा हुई. भारत को F-35 फाइटर जेट देने और 2008 मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात हुई. एनर्जी सेक्टर में समझौते से अमेरिका, भारत को तेल-गैस आपूर्ति करेगा. दोनों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. साथ ही, भारत-अमेरिका AI, सेमीकंडक्टर, बायोटेक्नोलॉजी और क्वांटम में सहयोग करेंगे. इसके अलावा, TRUST यानि ट्रांसफॉर्मिंग रिलेशनशिप यूटिलाइजिंग स्ट्रैजिक टेक्नोलॉजी पर भी सहमति बनी, जो द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा.