Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद आगामी 2 मार्च को होने जा रहे नगर पालिका जाखल के चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल के जाखल स्थित चुनावी कार्यालय में तैयारियों को लेकर भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य ने शिरकत की वहीं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा ने की. बैठक में जिला पदाधिकारियों के साथ साथ जाखल के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.
जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य व जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल 17 फरवरी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय बड़े नेता भी पहुंचेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नपा जाखल के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कमर कस लें. चुनावी रण में पूरी ताकत और जोश के साथ फिल्ड में काम करें. जाखल के हर वार्ड, गली, मोहल्लों में मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यशैली के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती आई है.
फतेहाबाद जिले सहित पूरे हरियाणा में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं. जाखल क्षेत्र में रुके पड़े विकास कार्यों को यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल की जीत के तुरंत बाद शुरू करवा दिया जाएगा. जाखल क्षेत्र में विकास की नई लहर लाने का काम करेंगे. सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ जाखल क्षेत्र में विकास और बदलाव की आंधी लाने का काम किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की चुनावी ड्युटियां भी लगाई गई.
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल ने यहां से उन्हें चुनाव लडऩे का मौका देने के लिए भाजपा हाई कमान का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे. इस अवसर पर अशोक जाखड़, जंगजीत हुड्डा, महेश शर्मा, संजय रेवड़ी, जगदीश शर्मा, टोहाना नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल, जिला सचिव सविता टुटेजा, विक्रम शर्मा, कुलवंत सैनी, पूनम सिंगला, जाखल के पदाधिकारी हरमेश शर्मा, किरण शर्मा, यादविन्द्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: National Games 2025: 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन, 153 मेडल के साथ हरियाणा ने हासिल किया तीसरा स्थान