SurajKund Mela 2025: कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा व पर्यटन निगम हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला की हर संध्या को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है. इसमें हर रोज देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियां दर्शकों को खूब लुभा रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में इस बार के मेले के थीम स्टेट ओडिशा के कलाकारों ने नृत्य और सेना पराक्रम का अद्भुत नजारा पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.
ओडिशा के कलाकारों के समूह ने बड़ी चौपाल के मंच पर तलवारबाजी से साहसी सेना के पराक्रम को दर्शाया. इनकी प्रस्तुति इतनी बेहतरीन रही की पंडाल में सभी लोगों ने तालियों से इनका अभिवादन किया. इनके अलावा ओडिसा के शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. महिला कलाकारों के सामूहिक नृत्य ने सभी को ओडिशा की संस्कृति से रूबरू करवाया. इन नृत्यों में संबलपुरी और गोटीपुआ नृत्य की प्रस्तुति काफी शानदार रही. बड़ी चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ओडिशा के कलाकारों ने देर रात तक समा बांधे रखा. इस अवसर पर काफी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे. इन कलाकारों ने हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय मेले में इतना बेहतर मंच प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया है. इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डा. सुनील कुमार, जी.एम. आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारी व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Surajkund Mela 2025: सूरजकुंड मेले में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही शिल्प कला