Haryana: हरियाणा में अवैध रुप से हाे रहे खनन की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए खान एवं भूविज्ञान विभाग ने प्रदेश भर में माफिया के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में अवैध खनन में लगे 324 वाहन जब्त किए गए हैं.
इस अभियान को लेकर विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को चंडीगढ़ में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनवरी माह से लेकर अब तक जिला स्तर पर अधिकारियों ने विशेष जांच अभियान चलाया, जिसके तहत 3,950 स्थानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त 324 वाहनों को जब्त किया गया, जिनसे करीब 1.37 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
यमुनानगर जिला के भगवापुर गांव में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया. जांच में पाया गया कि लगभग 2 एकड़ भूमि पर अवैध रुप से बोल्डर, ग्रेवल, रेत और साधारण मिट्टी का खनन किया जा रहा था। इसके लिए विभाग ने 65 लाख 37 हजार 732 का जुर्माना लगाया और 11 फरवरी को एफआईआर भी दर्ज करवाई. राज्य के हर जिले में नियमित जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. यमुनानगर जिला में जनवरी से 10 फरवरी तक कुल 123 वाहन अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर जब्त किए गए और 116 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सैनी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, रिठाला-नरेला से सोनीपत दौड़ेगी मेट्रो