38th National Games 2025: हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन महासचिव बबीता ने बताया कि देहरादून में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल मिक्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है. हरियाणा नेटबॉलमिक्सड की टीम का प्रथम मैच हरियाणा व छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने 32-33 अंकों के अंतर से हार का सामना किया व दूसरा मैच हरियाणा व दिल्ली की टीम के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने 39-30 अंकों के अंतर से जीत हासिल की. तीसरा मैच हरियाणा व पांडिचेरी के टीम के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने 36-25 अंकों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं चौथा मैच व सेमी फाइनल हरियाणा व तेलंगाना की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने 38-23 अंकों के अंतर से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
हरियाणा नेटबॉल की मिक्सड टीम की उपलब्धि पर हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महाससचिव बबीता ने टीम कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरियाणा नेटबॉल की टीमें इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में कार्निवाल परेड का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, देश-विदेश के कलाकार बिखेर रहे हैं रंग