Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए विपक्षी दल कांग्रेस निगमों के अनुसार नहीं बल्कि प्रदेश का एक संयुक्त घोषणा पत्र बनाएगी. मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुई मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे पहले कांग्रेस के कई नेता निगम स्तर पर अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने की बात कर चुके हैं.
मंगलवार को मेनिफेस्टो कमेटी की अध्यक्ष एवं विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक भारत भूषण बतरा, चंद्रप्रकाश के अलावा कमेटी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में कई नेता प्रदेश के विभिन्न शहरों से ऑनलाइन भी जुड़े.
बैठक के बाद जारी बयान में गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव के लिए प्रदेश का एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इसमें चुनाव क्षेत्र के अनुसार स्थानीय मुद्दे शामिल किए जाएंगे. भुक्कल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले घोषणा पत्र को देखें तो आज भी प्रदेश की जनता को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शहरी क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है. गंदगी की भरमार है. महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. प्रदेश के कई शहरों में स्ट्रीट लाइट घोटाले हो चुके हैं. शहरी क्षेत्र की जनता प्रॉपर्टी आईडी के कारण परेशान हो रही है. इन सब समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस सभी निकायों में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करेगी. ऐसे तमाम मुद्दे लेकर कांग्रेस निकाय चुनाव में जनता के पास जाएगी.
गीता भुक्कल ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा जिला प्रभारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से लगातार आवेदन आ रहे हैं. आवेदन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की कमेटियां, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी