11 FEBRUARY THIS DAY: आज ही के दिन 1968 में भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन के पास रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी. आज ही के दिन 1984 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में आतंकी मकबूल भट्ट को फांसी दी गई थी. आज ही के दिन 1750 में तिलका मांझी का जन्म बिहार के संथाल जनजाति परिवार में हुआ. अपने जीवन में 1000 से अधिक आविष्कार करने वाले थॉमस एल्वा एडिसन का जन्म आज ही के दिन 1847 में हुआ था.