Share Market Today News: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गए. दोपहर 12 तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.
दिन के पहले सत्र का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एचडीएफसी लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर 2.20 प्रतिशत से लेकर 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 1.95 प्रतिशत से लेकर 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,490 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,287 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,203 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 242.08 अंक की मजबूती के साथ 78,513.36 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक में गिरावट आ गई. हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की. इसके बावजूद इस सूचकांक की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो सका. लगातार हो रही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिर कर 77,926.58 अंक तक पहुंच गया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 249.34 अंक की कमजोरी के साथ 78,021.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 65.65 अंक उछल कर 23,761.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही लगातार बिकवाली होने लगी. बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिर कर 23,594.35 अंक तक पहुंच गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच दिन के पहले सत्र का कारोबार खत्म होने यानी दोपहर 12 बजे के बाद निफ्टी 83 अंक लुढ़क कर 23,613.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 312.53 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,271.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 42.95 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,696.30 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Bangladesh: बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के घर पर हमला, शेख हसीना के आवास को फूंका