Haryana: यौन शोषण आरोपों की जांच का सामना कर रहे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. हिमाचल प्रदेश के सोलन में एफआईआर दर्ज होने के बाद पहली बार बड़ौली की प्रतिक्रिया सामने आई है.
चंडीगढ़ में आयोजित भाजपा की बैठक में भाग लेने पहुंचे बड़ौली ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग किए जाने पर बड़ौली ने कहा कि इस बारे में तो विज ही बेतहर बता सकते हैं.
बता दें कि मोहन लाल बड़ौली (63) और रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को हिमाचल के कसौली थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें महिला ने 3 जुलाई 2023 को कसौली के होटल में उसे जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. हिमाचल पुलिस इस बारे में अदालत में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल कर चुकी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IPS समेत 150 अधिकारियाें का तबादला