3 February History: आज ही के दिन 3 फरवरी, 1661 में मराठा साम्राज्य और मुगलों के बीच उंबरखिंड की लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में मराठा सेना का नेतृत्व छत्रपति शिवाजी महाराज कर रहे थे. आज ही के दिन 1925 में भारत में बिजली से चलने वाली पहली ट्रेन ने बॉम्बे वीटी और कुर्ला हार्बर के बीच तक का सफर तय किया था. आज ही के दिन 1988 में भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी रूस से 18 दिन में 10,300 किमी का समुद्री सफर तय करके विशाखापत्तनम पहुंची थी. आज ही के दिन 1816 में सैनिक, धार्मिक सिख नेता और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह कूका का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था.