पाकिस्तान में हिंदू समुदाय जिस दुर्दशा से गुजर रहा है, उसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं. रोजाना बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन, मंदिरों की बेअदबी, अपहरण और हत्या जैसी घटनाओं ने इस समाज की नींव हिला दी है. हिंदू परिवार अपने घर, अपनी जमीन, और यहां तक कि अपने देश को छोड़कर भारत आने को मजबूर हो रहे हैं. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (HRCP) की हालिया रिपोर्ट इस अमानवीय स्थिति को उजागर करती है. भारत के नागरिकता कानून ने इन शरणार्थियों को नई उम्मीद जरूर दी है, लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति दिन-ब-दिन खराब हो रही है.