Waqf Amendment Bill: वफ्क संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक समाप्त हो गई है. जेपीसी बैठक में सत्ता पक्ष के 14 संशोधन को पारित किया गया. वहीं विपक्ष के द्वारा पेश किए गए सभी संशोधन को अस्वीकार कर दिया गया है. अगली बैठक 29 जनवरी को होगी.
बैठक समाप्त होने के बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में कहा कि कुल 44 संशोधन पर चर्चा हुई. जिसमें से आज आखिरी बैठक के दौरान 14 संशोधन को पारित कर दिया गया है. आगे उन्होंने बताया कि विपक्ष ने भी संशोधन सुझाए थे. उनके द्वारा दिए गए हर संशोधन को आगे बढ़ाया गया. लेकिन वोटिंग के दौरान संशोधन के हित में 10 और खिलाफ 16 वोट पड़े. इसके बाद ही विपक्ष दलों के संशोधन को अस्वीकार किया गया. जैपीसी की हुई आज की बैठक में भी विपक्ष नेताओं ने हंगामा किया.TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “यह एक हास्यास्पद कवायद थी. हमारी बात नहीं सुनी गई. अध्यक्ष ने तानाशाही तरीके से काम किया है.” इस बार जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने विपक्ष के सभी आरोपों का खंड़न किया. उन्होंने कहा कि बैठक की सम्पूर्ण प्रक्रिया लोकतांत्रिक थी और बहुमत का नजरिया कायम रहा.
समिति द्वारा प्रस्तावित कई अहम संशोधनों में से एक है कि वर्तमान वक्फ संपत्तियों पर ‘उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ’ के आधार पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है, जो कि वर्तमान कानून में मौजूद था.
समिति बजट में पेश कर सकते हैं रिपोर्ट
माना जा रहा है कि समिति आगामी बजट में जेपीसी अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट पेश कर सकते हैं. वक्फ पर बनी इस समिति ने दिल्ली में कुल 34 मीटिंग की और कई सारे राज्यों का दौरा किया. जिसमें 24 से ज्यादा हितधारकों को बुलाया गया था. बता दें, इस समिति में कुल 31 सदस्य हैं, जिसमें से 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के सदस्यों में से 13 विपक्षी हैं.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में संतों के साथ लगाई डुबकी