Haryana: हरियाणा में पलवल जिले के गांव जैनपुर में चार लोगों ने तीन मोरों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, बाकी तीन भागने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि तीनों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, गांव जैनपुर के सरपंच सरजीत ने वन्य जीव रक्षक हंसराज को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पहुंचे अधिकारियों को तीन मृत मोर खून से लथपथ एक कट्टे (बोरे) में लिपटे मिले. तब तक एक आरोपित अनीश को दबोचा जा चुका था. उसने मौके से भागे अपने तीन साथियों के नाम शराफत, नदीम और परवेज बताए. यह चारों लड़माकी गांव के रहने वाले हैं. बताया गया है कि भागते समय एक आरोपित ने स्थानीय व्यक्ति पर फायरिंग भी की. वह बाल-बाल बच गए. हथीन थाना पुलिस ने वन्य जीव रक्षक हंसराज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन कुमार के नेतृत्व में आरोपितों की तलाश की जा रही है. उल्लेखनीय मोर को देश में राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा प्राप्त है. भारतीय संस्कृति में मोर के महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहली फरवरी, 1963 को मोर को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: महाकुंभ के लिए पहला जत्था हुआ रवाना, मुख्यमंत्री सैनी ने दिखाई हरी झंडी