Haryana: कैथल में शातिर जालसाज ने गांव सिरसल के एक व्यक्ति को मृत दिखाकर उसका फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया और डेथ क्लेम के 2 लाख 15 हजार रुपए हड़प लिए. कथित मृतक ने मांग की है कि उसे सरकारी रिकॉर्ड में दोबारा जीवित दिखाई जाए.
डीएसपी कलायत द्वारा शिकायत की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. गांव सिरसल के धर्मपाल ने शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 15 जुलाई 2023 को नगर पालिका कैथल में उसकी मृत्यु को दर्द करवा दिया और 28 जुलाई को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया.
आरोपी ने इसके लिए पूर्व सरपंच की मोहर प्रयोग की और वर्तमान सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर लिए. डेथ सर्टिफिकेट के आधार पर सड़क दुर्घटना में मौत दिखाकर 2 लाख 15 हजार रुपए का डेथ क्लेम हड़प लिया.धर्मपाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है. वह बिल्कुल ठीक-ठाक है और जीवित है. इसलिए कागजों में उसे जीवित किया जाए.
पूंडरी थाना के एसआई महीपाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. गांव सिरसल निवासी धर्मपाल ने खुला दरबार में मुख्यमंत्री से उसे दोबारा जीवित करने की मांग करते हुए शिकायत दी थी. जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Hisar: बेटा न होने से परेशान महिला ने दो बेटियों संग नहर में कूदी, मौत