जब-जब भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा लिखी जाएगी उसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा. नेताजी ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे से भारत में राष्ट्रभक्ति की ज्वार को पैदा किया जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बेहद कारगर साबित हुआ. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का योगदान अभूतपूर्व रहा है. भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने कई आंदोलन किए जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा.