Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल एसटीएफ की मेरठ यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मेदांता मेडिसिटी में बुधवार को निधन हो गया. उन्हें सोमवार को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था.
यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम का शामली के झिंझाना क्षेत्र में दाे दिन पूर्व साेमवार रात करीब 2:30 बजे कार सवार मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद निवासी थाना गंगोह जिला सहारनपुर व उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और मनवीर ढेर हो गए थे. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोलीबारी में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पहले करनाल के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें डाॅक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी रेफर कर दिया था. जहां डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी सांसें आज थम गई.
मेदांता अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार का मंगलवार की शाम को ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान उनके शरीर में लगी तीन गोलियां निकाल दी गई थीं लेकिन उनका लिवर फट गया था. जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
इधर, उत्तर प्रदेश के शामली पुलिस अधीधाक रामसेवक गौतम ने बताया कि बदमाशाें से मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है. उनका शव लाया जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Faridabad: बांग्लादेशियों के दस्तावेजों को जांचने में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला