Haryana Politics: इनेलो प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए सौ दिन पूरे हो चुके है, लेकिन अभी तक सरकार ने चुनाव में प्रदेश की जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया है, जिससे साबित होता है कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है.
उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है, सिर्फ झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. बुधवार को इनेलो प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला रोहतक पहुंची और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त की. साथ ही उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि ईडी के डर से प्रदेश में हुड्डा ने कांग्रेस को बीजेपी के हाथों बेच दिया और भाजपा की सरकार बनवाई.
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी किसान हितेषी नहीं रही है. सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में शराब, धान, पेपर लीक जैसे कई बड़े घोटाले हुए हैं, लेकिन आज तक विपक्ष ने कोई आवाज नहीं उठाई और सरकार ने भी किसी मामले की निष्पक्ष जांच तक नहीं करवाई, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस भाजपा की बी टीम है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विकास करवाने को लेकर ना तो कोई नीति है और ना ही कोई काम करने की नियत है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर अधिकारियों की पकड़ नहीं है और वह केन्द्र सरकार के दबाव में काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो विपक्ष की भूमिका निभा रही है और लोगों के हकों के लिए संघर्ष कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर दर्ज एफआईआर को लेकर भी इनेलो प्रधान महासचिव सुनेना चौटाला ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि महिला द्वारा बडौली पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं और परिवहन मंत्री अनिल विज भी बडौली को लेकर स्पष्ट कर चुके है, इसलिए बडौली को तुंरत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस अवसर पर इनेलो जिला अध्यक्ष डॉ. नफे सिंह लाहली, एडवोकेट कृष्ण कौशिक, विनोद सिंह अहलावत, एससी सेल के राजवीर वाल्मीकि, सतीश नांदल रिठाल, शीला खरैटी, सुशीला राणा, स्वतंत्र देशवाल व राजेश ढाका प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: नूंह में गोकशी का ताजा मामला, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार