Haryana: हरियाणा के युवाओं को ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. सरकार के सभी संशोधन किए जाने के बावजूद आयोग अभी तक सीईटी का शेड्यूल तय नहीं कर पाया है. अब प्रदेश में परीक्षाओं और चुनावों का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में सीईटी का आयोजन जहां राजनीतिक मुद्दा बन सकता है वहीं इससे अन्य प्रक्रियाएं बाधित हो सकती हैं.
राज्य सरकार ने सीईटी में जरूरी संशोधन कर दिए हैं और उसके बाद सीईटी कराने की प्रक्रिया शुरू होनी थी. तिथि फाइनल न होने के कारण अभी तक परीक्षा केंद्र को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. सीईटी को लेकर आयोग के अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इसी साल की पहली तिमाही में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी में हैं.
फरवरी-मार्च में ज्यादातर स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं. इस समय में परीक्षा सेंटर सामान्य तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. इसलिए अगर सीईटी का आयोजन जल्द से जल्द भी कराने का फैसला आयोग द्वारा यदि लिया जाता है तो भी मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू में ही परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता होने की संभावना है. बिना एग्जाम सेंटर के परीक्षा में देरी होना भी बड़ी वजह है.
हरियाणा में पांच फरवरी के बाद किसी भी समय निकाय चुनावों का ऐलान किया जा सकता है. यह चुनाव फरवरी के अंत में या मार्च की शुरूआत में होंगे. पिछली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीईटी का आयोजन कराया था. इस बार भी प्रदेश सरकार और आयोग ने सीईटी आयोजन के लिए एजेंसी का चयन भी नहीं किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिसार की बेटी ने खो खो विश्व कप में स्वर्ण पदक दिलवाने में निभाई अहम भूमिका