IPL 2025: भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत को हाल ही में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है. आने वाले सीजन में वो केएल राहुल की जगह लेंगे. बता दें कि इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में भी शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत चुके हैं.
हाल ही में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लखनऊ टीम का नया कैप्टन बनाते हुए ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेगा ऑक्शन के बाद से ही पंत को लखनऊ टीम में खिलाए जाने की चर्चाएं चल रही थी. आईपीएल कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है जिसका हर क्रिकेट लवर को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि पंत को आईपीएल ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदा था इसी के साथ वो आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.
बता दें कि इससे पहले ऋषभ पंत साल 2021, 2022 और 2023 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लीड कर चुके हैं हालांकि इस बीच केवल एक बार ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाई थी. पंत साल 2023 में कार एक्सीडेंट होने के चलते पूरे सीजन बाहर रहे थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीता खो खो विश्व कप 2025 का खिताब