Haryana Sikh Gurdwara Management Committee Election Result 2025: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) चुनाव के परिणाम जारी हो चुके हैं. हिसार के वार्ड नंबर-29 के चुनाव में बलविंदर सिंह ने जीत दर्ज की है. HSGMC चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल ने रविवार को बताया कि चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ तथा इसका परिणाम जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि विजेता रहे उम्मीदवार बलविंदर सिंह को 2254 वोट मिले है. वार्ड के मतदान के लिए 10 बूथ स्थापित किए गए थे. इनके लिए 10 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई थी. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 5 सदस्य थे, इनमें एक पंजाबी सब्जेक्ट के टीचर की भी तैनाती थी. मतदान की प्रक्रिया के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया एआरओ ने करवाई. रिपोर्ट्स के बारे में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई. मतदाताओं ने उत्साह और लोकतांत्रिक भावना के साथ चुनाव में भाग लिया. एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि बलविंदर सिंह को 2254 वोट, इकबाल सिंह को 1194, इन्द्रजीत सिंह को 9 वोट, सुखसागर सिंह को 397, हरपाल सिंह को 267 वोट, केहर सिंह को 35, भूपिंदर कौर को 206, मंजीत सिंह को 473 व नोटा को 14 वोट प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि कुल वोट का आंकड़ा 4849 रहा. वार्ड नम्बर 29 के बूथों की अगर बात करे तो भिवानी के बवानी खेड़ा में एक, हिसार के हांसी में एक, नारनौंद के मोठ करनैल में एक, उकलाना में भी एक और हिसार सिटी में एक बूथ बनाया गया था. इसी तरह फतेहाबाद के टोहाना में 2 बूथ, भोडिया खेड़ा गांव में एक, पिरथला में भी एक बूथ और जमालपुर शेखां गांव में भी एक बूथ बनाया गया था. कुल वोट प्रतिशत की बात करे तो 68.02 प्रतिशत रहा. इनमें पुरुष मतदाता 2084 जबकि महिला मतदाताओं की बात करे तो 2765 वोट पोल हुए. कुल वोट की अगर बात करे तो यह आंकड़ा इस वार्ड में 7129 वोट है.
सोनीपत में सिख गुरुद्वारा कमेटी चुनाव: करनैल सिंह बने विजेता
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचजीपीसी) का चुनाव प्रदेश में पहली बार रविवार को कराया गया। वार्ड नंबर 24 के तहत सोनीपत के दो बूथों पर प्रत्याशी प्रदीप सिंह जीतकर भी हार गए. पूरे वार्ड में प्रत्याशी करनैल सिंह ने जीत के साथ कमान संभालने की चौधर हासिल की. दोनों बूथों पर प्रदीप सिंह को 754 और करनैल सिंह को 222 वोट मिले. एचजीपीसी के वार्ड नंबर 24 में सोनीपत के साथ रोहतक व जींद जिला शामिल थे. इस वार्ड में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
बूथ नंबर 14 पर 904 में से 604 वोट पड़े और बूथ नंबर 15 पर 895 में से 536 वोट पड़े.
गुरुग्राम: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में वार्ड-39 से तजिंद्रपाल ने बाजी मारी
गुरुग्राम सहित वार्ड-39 के साथ लगते जिलों में संपन्न हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद के लिए रविवार को मतदान हुए. चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह को विजेता घोषित किया गया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गगनदीप कौर को 538 मतों के अंतर से पराजित किया.
तजिंद्रपाल सिंह को 1489, जबकि गगनदीप कौर को 951 मत प्राप्त हुए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड-39 में कुल 4447 मत थे, जिनमें से 2737 वोट डाले गए. मतदान प्रतिशत 61.5 रहा। इस चुनाव में तजिंद्रपाल सिंह, बीबी गगनदीप कौर व हरप्रीत सिंह सहित सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें तजिंद्रपाल सिंह को 1489, गगनदीप कौर को 951 और हरप्रीत सिंह को 289 वोट मिले हैं. नोटा के बटन पर 8 मत प्राप्त हुए. गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाए गए दो पोलिंग सेंटर पर 50.25 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 2364 में से 1188 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाकर अपना वोट दिया. गर्लज कालेज के कैंपस में सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश भर में 40 सदस्यों में से एक सदस्य का चुनाव गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, चरखी दादरी और झज्जर को मिला कर बनाए गए वार्ड 39 के 6 मतदान केंद्रों पर हुआ.
बता दें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एच.एस.जी.एम.सी ) के चुनाव प्रक्रिया (19 जनवरी) को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: खनौरी में आज किसान संगठनों की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला