Haryana: मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय में भारतीय संविधान के गौरव व गरिमामय 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इंचार्ज डॉ. सुमंगला वशिष्ठ के निर्देशन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी भारत के संविधान को जाने व उसके प्रति निष्ठा का पालन करते हुए देश की उन्नति में अपनी भागीदारी दर्ज करवाएं और एक आदर्श नागरिक बनने का परिचय दें. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन, सामाजिक सशक्तिकरण, लैंगिक असमानता जैसे सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार प्रस्तुत किए. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डद्वारा विद्यार्थियों को संविधान के प्रति कर्तव्य व निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई. इसके अलावा कॉलेज में ‘संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. कान्ता सिंगला, डॉ. अंजलि शर्मा, प्रो. ऋतु ने निभाई वहीं मंच संचालन प्रो. वारिस सिंह द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. राजदीप कौर, प्रो. मनप्रीत, प्रो. चाहत, प्रो. मुकेश, प्रो. ममता स्वामी, प्रो. आशा, प्रो. विरेन्द्र का विशेष सहयोग रहा. अंत में प्राचार्य ने प्रतियोतिाओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान में आई गिरावट, शीत लहर और घने कोहरे का कहर जारी