पश्चिमी अफ्रीका से नाव के जरिए स्पेन पहुंचने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के कम से कम 40 से अधिक नागरिकों के समुद्र में डूबने की आशंका है. पाकिस्तान के समाचार पत्र इंटरनेशनल द न्यूज और जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
मैड्रिड और नवारा स्थित अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने कहा कि मोरक्को के अधिकारियों ने बुधवार को एक नाव से 36 लोगों को बचाया। यह नाव दो जनवरी को मॉरिटानिया से रवाना हुई थी. इसमें पाकिस्तान के 66 लोगों सहित 86 प्रवासी थे. समूह का कहना है कि उसने छह दिन पहले लापता नाव के बारे में संबंधित देशों के अधिकारियों को सूचित कर दिया था.
वॉकिंग बॉर्डर्स की सीईओ हेलेना मालेनो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि डूबने वालों में से 44 लोग पाकिस्तान से थे. उन्होंने क्रॉसिंग पर पीड़ा के 13 दिन बिताए और कोई भी उन्हें बचाने के लिए नहीं आया. वॉकिंग बॉर्डर्स के अनुसार, 2024 में स्पेन पहुंचने की कोशिश में रिकॉर्ड 10,457 प्रवासियों मौत हो गई. इनमें से अधिकांश मॉरिटानिया और सेनेगल जैसे पश्चिम अफ्रीकी देशों से कैनरी द्वीपों तक अटलांटिक मार्ग को पार करने का प्रयास करते समय मारे गए
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 80 यात्रियों को ले जा रही नाव दखला के मोरक्को बंदरगाह के पास पलट गई. पाकिस्तान ने नागरिकों की सुविधा और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए रबात दूतावास से एक टीम दखला भेजी है. मंत्रालय में संकट प्रबंधन इकाई को सक्रिय कर दिया गया है. उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने संबंधित सरकारी एजेंसियों को प्रभावित पाकिस्तानियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नाव दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। शहबाज ने मानव तस्करी जैसे घृणित कृत्य में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. राष्ट्रपति ने भी मानव तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आह्वान किया है.
डूबे हुए पाकिस्तान के लोगों के रिश्तेदारों ने कहा कि नाव दो जनवरी को स्पेन के लिए रवाना हुई. मानव तस्करों ने नाव को समुद्र में खड़ा कर दिया और उनसे और पैसे की मांग की. समुद्र में खोए प्रवासियों के लिए आपातकालीन फोन लाइन प्रदाता गैर सरकारी संगठन अलार्म फोन ने कहा कि उसने 12 जनवरी को स्पेन की समुद्री बचाव सेवा को सतर्क कर दिया था. स्पेन की समुद्री बचाव सेवा ने कहा कि उसके पास नाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया के राष्ट्रपति येओल को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानें क्या है पूरा मामला?