Delhi Assembly Election 2025: पिछले एक वर्ष से भारत में झूठी बम धमकियों का सिलसिला जारी है. स्कूल, अस्पताल, एयरलाइंस और तमाम जगहों पर ये फर्जी धमकियां दी गईं. ताजा मामला दिल्ली का है, जहां पुलिस ने एक नाबालिग को 400 से ज्यादा झूठे बम ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ा है. इस मामले ने लोगों के अंदर डर तो फैलाया ही, साथ ही एक एनजीओ के चौंकाने वाले कनेक्शन भी उजागर किए, जिसका संबंध राजनीतिक और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से है.