Haryana: हरियाणा में अब हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. अभी तक मातृभाषा सत्याग्रहियों को 15 हजार रुपये पेंशन दी जा रही थी. प्रदेश सरकार ने पेंशन में पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में 12 दिसंबर 2017 को आदेश जारी करते हुए हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन शुरू की गई थी, जिसे बाद में 15 हजार रुपये कर दिया गया। वर्तमान में 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को मासिक पेंशन दी जा रही है.
लोकसभा चुनाव के बाद जून में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन को 20 हजार रुपये करने की घोषणा की थी, जिस पर पिछली कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई. अब सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने पेंशन में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं. इससे सरकारी खजाने पर करीब 96.60 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च बढ़ेगा. मातृभाषा सत्याग्रहियों को हर साल करीब 3.86 करोड़ रुपये मिलेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: VRS ले चुके अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सरकार बनाएगी नई पॉलिसी, मांगा ब्याेरा