Haryana: हरियाणा में समय से पहले नौकरी छोड़ने अथवा वीआरएस लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर सरकार नई पॉलिसी बनाने जा रही है. जिसके चलते प्रदेश के सभी विभागों से पिछले दो साल के दौरान नौकरी छोड़ने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का ब्याेरा मांग लिया है. इससे पूर्व भी हरियाणा में कई आईएएस व आईपीएस अधिकारी समय से पहले वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) ले चुके हैं. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में यह चलन सबसे अधिक है. यहां नियुक्तियों के बावजूद डॉक्टर ज्वाइन नहीं करते हैं। यही नहीं निजी क्षेत्र में वेतन व अन्य सुविधाएं होने के चलते चिकित्सक लगातार वीआरएस ले रहे हैं.
इसी को आधार बनाते हुए अब सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों से रिपोर्ट मांग ली है. हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, निदेशक स्तर के अधिकारियों तथा विभागाध्यक्षों को जारी किए गए पत्र में कहा है कि एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक 50 से 55 साल की आयु में वीआरएस लेने वाले तथा 25 वर्ष की नौकरी पूरी करके नौकरी छोड़ने वाले अधिकारियों का पूरा ब्योरा दिया जाए. इसमें नौकरी छोड़ने के मुख्य कारण, नौकरी छोड़ने का समय आदि के बारे में पूछा गया है.
मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए हैं कि इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट 21 जनवरी तक मानव संसाधन विभाग के पास जमा करवाई जाए. यह रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार ने समय से पहले नौकरी छोड़ने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी बनाई जाएगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Kaithal: SDO के खिलाफ बिजली कर्मियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, जानिए वजह